Up Board 10th 12th Passing Marks 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2025 तक किया गया था यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक लाने जरूरी होंगे अगर पासिंग मार्क से कम अंक लाते हैं तो आपको फेल माना जाएगा।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र जरूर जानना चाहते होंगे कि इस वर्ष कितने नंबर लाने पर उन्हें पास किया जाएगा साथ ही प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में होने कितने नंबर लाने होंगे और बिना प्रैक्टिकल वाले विषय में कितने नंबर लाने पर पास माने जाएंगे क्योंकि जिस सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाती है उसका पासिंग मार्क्स बिना प्रैक्टिकल वाले विषय से अलग रखा जाता है।
10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अपने विषयों के अनुसार अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाना होगा प्रैक्टिकल परीक्षा में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा सिर्फ थ्योरी परीक्षा में ही विद्यार्थी पास या फेल हो सकते हैं प्रत्येक विषय में कितने अंक लाने होंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं।
Up Board 10th 12th Passing Marks 2025 Update
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए विषयों के अनुसार न्यूनतम अंक लाने होंगे दसवीं के विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 70 में कम से कम 23 अंक लाने होंगे जबकि 12वीं के विद्यार्थियों के लिखित परीक्षा 100 अंकों तथा 70 अंकों की कराई जाती है जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी उनकी लिखित परीक्षा 70 अंकों की होती है तथा अन्य विषयों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 100 अंकों का किया जाता है 100 अंकों की लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 33 अंक लाने होंगे।
अगर इस नियम के अनुसार न्यूनतम अंकों से अधिक अंक लाते हैं तो रिजल्ट जारी होने पर आपके पास घोषित किया जाएगा अगर किसी भी विषय में आपके कम अंक आते हैं तो आपको फेल घोषित कर दिया जाएगा यहां पर छात्रों के मन मैं एक कन्फ्यूजन यह रहता है की प्रैक्टिकल से मिलने वाले अंकों को प्राप्त करने पर भी पास किया जाता है या नहीं किया जाएगा तो जानकारी के लिए बता दें प्रायोगिक परीक्षा या इंटरनल एग्जामिनेशन से मिलने वाले अंक आपके न्यूनतम पासिंग मार्क्स में नहीं गिने जाएंगे आपको 23 या 33 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पूर्णांक में से लाने होंगे आपको पासिंग प्रतिशत के आधार पर ग्रेट भी दिया जाएगा।
Up Board 10th 12th Passing Percentage Update
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में पास होने वाले छात्रों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स या पासिंग प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया है प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे यह 33% अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित कुल अंकों में से लाने होंगे जिस विषय की परीक्षा 70 अंक की है तो विद्यार्थियों को 70 में से 33% नंबर लाने होंगे यदि किसी विषय की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी तो विद्यार्थियों को 100 अंकों में से 33% अंक लाने होंगे परीक्षा में पास होने के लिए आपको प्रत्येक विषय में अलग-अलग पास होना होगा इसके बाद प्रत्येक विषय में पास होने पर आपको अंतिम रूप से परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा।