प्रदेश के बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 20000 से अधिक पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसके लिए लाखों की संख्या में महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे गए हैं 5 महीने से अधिक हो चुके हैं और अब चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में जा चुकी है बाल विकास विभाग द्वारा इन ऑनलाइन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जा रही है।
ऐसी सभी महिलाएं जो फॉर्म भर चुकी हैं नियुक्ति पत्र के लिए उनका इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आवेदनों की जांच और अभिलेखों के सत्यापन के लिए अधिकारी ड्यूटी पर लगे हुए हैं प्रदेश भर के लगभग 60% जिलों में दस्तावेजों की स्क्रीनिंग पुरी की जा चुकी है अब केवल 40% आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग ही बाकी रह गई है।
प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई है जिसमें जांच टीम द्वारा महिला युवतियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और दस्तावेजों की जांच गहनता से कराई जा रही है महिलाओं द्वारा दस्तावेजों की जांच के तुरंत बाद फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।
UP Anganwadi Good News
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों के अनुसार प्रदेश भर के जिलों में अभिलेखों के सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची जारी करने में 10 दिन का समय लग सकता है उम्मीद की जा रही है कि होली के बाद किसी भी समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर पास और आयु सीमा 18 से 35 साल रखी गई थी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने के लिए कार्यकर्ताओं को ₹8000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है और इन्हें अपने ग्राम पंचायत में ही कार्य करने का मौका मिलेगा।
एक साल का लंबा इंतजार होगा खत्म
लाखों महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए फॉर्म भरे गए थे फॉर्म भरे हुए 1 साल का समय होने जा रहा है और अब सभी अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त होने वाला है होली के बाद 23000 से अधिक महिला उम्मीदवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन जाएगी और महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे सकेंगी।
एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 21547 पदों के सापेक्ष 6.69 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं जो की पंचायत स्तर पर भरे गए थे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की प्रक्रिया को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक सप्ताह के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए हैं इस भर्ती के लिए शासन स्तर से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 21547 महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनेगी इसके लिए भौतिक और ऑनलाइन तरीके से पारदर्शिता के साथ सत्यापन कराया जा रहा है जिस प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो सके। अब तक लगभग सात जिलों में मेरिट सूची जारी करके अभिलेखों का अध्यापन कराया जा चुका है बाकी के 68 जिलों में प्रमाण पत्रों का सत्यापन पूर्ण होने वाला है होली के तुरंत बाद 21547 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी।