BEd Breaking News: सरकार ने बंद कर दिया यह बीएड कोर्स, शिक्षक बनने के लिए अब चार साल का नया कोर्स लागू

By Raj Singh

Published On:

Follow Us

BEd Breaking News: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है बीए-बीएड बीएससी-बीएड जो की 4 साल का एकीकृत कोर्स है उसे बंद करने की घोषणा की गई है इसकी जगह इंटीग्रेटेड शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम लागू किया जाएगा 4 साल के बीएड की जगह अब आईटीईपी कोर्स शुरू होगा जो कि नया 4 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशों के अनुरूप बनाया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 4 साल के बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स को बंद करने का ऐलान किया है अब इसकी जगह नया इंटीग्रेटेड शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कोर्स लागू किया जाएगा मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है ऐसे सभी अभ्यर्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं और शिक्षक बनने के लिए 4 वर्षीय कोर्स करना चाहते हैं तो उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

BEd Breaking News

सरकार द्वारा 4 वर्षीय एकीकृत बीए बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए चार स्तरीय प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जानकारी के लिए बता दें एनसीटीई 2025-26 सत्र से इस कोर्स को चलाने पर पहले ही रोक लगा चुकी है इसके बाद पिछले साल फ़रवरी माह में एनसीटीई ने किसको लेकर आधिकारिक सूचना जारी की थी।

राजस्थान सरकार ने भी 4 वर्षीय बीएड कोर्स में देखने के लिए होने वाली राजस्थान फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट अर्थार्त PTET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी रोक दी है अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी-बीएड कोर्स के लिए 12वीं पास से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

16 मार्च तक कर सकते हैं नए कोर्स के लिए आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की गई थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए देश के विभिन्न संस्थाओं में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा।

इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स के अंतर्गत 12वीं पास छात्र 4 वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को देखते हुए 2030 से 4 वर्षीय बीएड या 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम डिग्री धारक ही शिक्षक बन सकेंगे ऐसे में अगर टीचर बनने के लिए इस कोर्स की काफी अहमियत हो गई है अब यह कोर्स नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत बनी नई स्कूल संरचना के चार चरणों में शिक्षकों को तैयार करेगा।

2030 से ITEP कोर्स करने वाले ही बनेंगे शिक्षक

इंटीग्रेटेड कोर्स करने से छात्रों को एक वर्ष की बचत होगी वर्तमान में बीए बीएड योजना के अंतर्गत 5 वर्ष बाद अभ्यर्थियों को डिग्री मिलती है और पाठ्यक्रम को पूरा करते हैं आईटीपी 4 साल की डबल डिग्री है जो बीए-बीएड, बीएससी-बेड और बीकॉम बीएड कोर्स ऑफर करती है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की सिफारिश के अंतर्गत 2030 से स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता निर्धारित कर दी गई है नई शिक्षा नीति के अनुसार 2030 के बाद स्कूलों में वही शिक्षक भर्ती हो सकेंगे जिन्होंने नया वाला आईटीईपी 4 वर्षीय बीएड कोर्स किया होगा 2030 के बाद शिक्षकों की भर्ती केवल आईटीपी कोर्स के माध्यम से ही की जाएगी।

Leave a Comment